High Commission of India, Georgetown, Guyana
Press Release Press Release

प्रेस विज्ञप्ति - हिंदी दिवस समारोह - 14 सितंबर 2025

प्रेस विज्ञप्ति

भारतीय उच्चायोग
जॉर्जटाउन
*****
हिंदी दिवस समारोह - 14 सितंबर 2025

भारतीय उच्चायोग और स्वामी विवेकानंद सांस्कृतिक केंद्र के सदस्यों ने 9-12 सितंबर 2025 के दौरान हिंदी पखवाड़े का आयोजन किया तथा उसके पश्चात् 14 सितंबर 2025 को जॉर्जटाउन में हिंदी दिवस समारोह मनाया गया।

हिंदी दिवस कार्यक्रम के दौरान गयाना में प्रवासी समुदाय और भारतीय सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों के कर्मचारियों सहित लगभग 100 लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। हिंदी भाषा को प्रोत्साहित और प्रचारित करने के उद्देश्य से, सभी आयु वर्गों के प्रतिभागियों के लिए प्रासंगिक हिंदी शब्दावली, कविता पाठ, कहानी-कथन, लघु भाषण, चित्रकला आदि पर विभिन्न प्रतियोगिताएँ आयोजित की गईं और उपस्थित लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

कार्यक्रम के अंत में प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र और नकद पुरस्कार प्रदान किए गए। सभी उपस्थित लोगों ने इस कार्यक्रम की सराहना की।

****